नवादा:जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के देवनपुरा गांव के 35 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. मृतक का शव पुलिस ने घोसतावां गांव के बधार से बरामद किया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कादिरगंज-जमुई पथ को घंटों जाम रखा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया.
परिजनों ने की खोजबीन
मिली जानकारी के अनुसार देवनपुरा के 35 वर्षीय विक्रम सिंह शाम में आवश्यक कार्य से कादिरगंज बाजार गये थे. देर रात घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन रात अत्यधिक होने के कारण सभी घर वापस लौट गये.