नवादा:छठ पूजा के (Chhath Puja 2021) दौरान जहां तन के साथ मन की शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है. वहीं, जिले के एक नवनिर्वाचित मुखिया ने इस मर्यादा को तोड़ दिया. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में जीतने के बाद मुखिया बने एक व्यक्ति ने छठ पूजा के नाम पर जीत की खुशी की पार्टी दे डाली. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में बार-बालाओं को डिस्को डांस का रातभर रंगारंग कार्यक्रम चला, लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी. सुबह से बार-बालाओं के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: भगवान भास्कर को दिया जा रहा 'पहला अर्घ्य', ETV भारत पर देंखे तस्वीरें
पूरा मामला जिले के पकरीबरांवा प्रखंड का है. जहां कोनंदपुर पंचायत में रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन नए-नए मुखिया बने हैं. कहा जा रहा है कि मुखिया बनने और छठ पूजा की खुशी में मंगलवार की रात एक पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी में बार-बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी.