बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लू पीड़ित से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे सांसद चंदन सिंह, कुव्यवस्था देख हुए नाराज

सांसद चंदन सिंह ने कहा कि वो समय-समय पर आकर अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे और अगर गंदगी या कुव्यवस्था दूर नहीं हुई तो सीएम को पत्र लिखेंगे.

अस्पताल का निरीक्षण करते सांसद चंदन सिंह

By

Published : Jun 23, 2019, 2:58 PM IST

नवादा: सूबे में लू से अब तक सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. नवादा के सांसद चंदन सिंह जिले के सदर अस्पताल में इलाजरत लू पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने लोगों का हाल जाना और अस्पताल में कुव्यवस्था को देखकर सिविल सर्जन से जवाब मांगा. साथ ही कुव्यवस्था सुधारने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

सांसद चंदन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी खर्चे करती है. अस्पताल में किसी मरीज को कोई दिक्कत हो, ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि वो समय-समय पर आकर अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे और अगर गंदगी या कुव्यवस्था दूर नहीं हुई तो सीएम को पत्र लिखेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर उन्हें नवादा की स्थिति से अवगत कराएंगे.

सदर अस्पताल का निरीक्षण करते सांसद चंदन सिंह

जल्द मिलेगा नवादा को जिला स्तरीय अस्पताल

जिले में सदर अस्पताल के नये भवन के लिए सांसद ने कहा कि जिला पदाधिकारी ने जमीन चिन्हित कर सरकार को बता दिया है. इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मैं स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details