नवादा:सांसद चंदन सिंह ने सोमवार को जिले सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के लिए नए भवन का शिलान्यास किया है. इसके बन जाने से जो ब्लड बैंक सरकारी मानकों पर खड़ी नहीं उतर पा रही थी और उनके ऊपर लाइसेंस रिन्यू करवाने में दिक्कतें हो रही थी, वो समस्याएं दूर हो जाएंगी.
नये भवन निर्माण का शिलान्यास
इससे स्वास्थ्यकर्मियों के अलावे डोनरों को भी पहले की अपेक्षा काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस अवसर पर सांसद ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए नये भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया है. इसके बन जाने से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ नवादवासियों को काफी लाभ मिलेगा. इस मौके पर सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
लाइसेंस रिन्यू में समस्याएं
बता दें जिले के सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक सरकारी मानकों पर खड़ा नहीं उतरा था. जिसके कारण इसके लाइसेंस रिन्यू में भी समस्याएं हो रही थी. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने भी अपनी रिपोर्ट में बिहार के कई ब्लड बैंकों के भवन की स्थिति अच्छी नहीं होने का जिक्र किया है. जिसमें नवादा का ब्लड बैंक भी शामिल है.