बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सांसद चंदन सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, एंबुलेंस नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

नवादा के सांसद चंदन सिंह (Chandan Singh) ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान मरीजों का हालचाल भी लिया.

MP Chandan Singh
MP Chandan Singh

By

Published : Jun 22, 2021, 8:52 PM IST

नवादा:लोजपा में घमासान मचने के बाद नवादा सांसद चंदन सिंह (Chandan Singh) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण (Inspection of Sadar Hospital) किया और अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया और अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार

"कोरोना काल में नवादा प्रदेश के उन जिलों में शामिल था, जहां सबसे बेहतर काम किया गया. यहां अस्पताल में मरीजों के लिए कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जो इससे पहले यहां मौजूद नहीं थे"- चंदन सिंह, सांसद

देखें वीडियो

एंबुलेंस नहीं मिलने पर नाराजगी
चंदन सिंह ने एंबुलेंस नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि तीन माह पहले तीन एंबुलेंस को हमने स्वीकृत किया था. जो अब तक सदर अस्पताल को नहीं मिला है. इसमें सरासर अधिकारियों की लापरवाही है. हम जिलाधिकारी से मिलने जा रहे हैं. उनसे पूछेंगे कि आखिर आम जनता की सेवा में अभी तक एंबुलेंस क्यों नहीं दी गई. हम यहीं नहीं रुकनेवाले हैं. बात ऊपर तक जाएगी. चौबे जी से भी मिलेंगे.


ये भी पढ़ें:बिहार में 13 दिन में 4 बम धमाकों के बाद Alert मोड में सभी रेलवे स्टेशन

अस्पताल में सुधार की जरूरत
इस दौरान दो दिन पहले हुए बारिश में सर्जिकल वार्ड में जलजमाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएस से बात की गई है. अस्पताल में अब भी सुधार की जरूरत है. मैंने भरोसा दिया है कि जो भी कमी है, उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं. उसे दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details