नवादा : स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया.दुर्घटना के बाद टैंकलोरी चालक वाहन सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
नवादा: सड़क हादसे में मां और 18 माह की बेटी की मौत, पिता जख्मी - death in road accident in nawada
नवाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर टैंकलाॅरी ने पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में मोटरसाइकिल सवार मां और 18 माह की पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस दुर्घटना में पिता जख्मी हो गया.
मां और बेटी की मौत
बताया जाता है कि दीरी गांव के जितेन्द्र कुमार अपनी 36 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी व 18 माह की पुत्री के साथ नवादा से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. तभी करहरी मोड़ के पास पीछे से आ रही टैंकलाॅरी नम्बर डब्ल्यू बी 29 बी 8157 ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर गिर गये.
पुलिस ने वाहन किया जब्त
इस हादसे में निशा कुमारी और उनकी पुत्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि जितेंद्र कुमार जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.