बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज आंधी-तूफान से गिरी मस्जिद की मीनार, बाल-बाल बचे लोग - नवादा में आंधी से मस्दिज का मीनार टूटा

नवादा में तेज आंधी और तूफान के आने से गोविंदपुर के मस्जिद की मीनार गिर गई. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Nawada
Nawada

By

Published : May 7, 2020, 11:22 PM IST

नवादा: जिले में तेज आंधी ने अचानक लोगों की परेशानी बढ़ा दी. तेज आंधी-तूफान आने से गोविंदपुर स्थानीय बाजार के मस्जिद की मीनार टूट कर गिर गई. हालांकि इस दौरान लोग बाल-बाल बच गए. मस्जिद में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.

बताया जाता है कि गुरुवार कि दोपहर लगभग 2:30 बजे तेज आंधी-तूफान आने से मस्जिद की मीनार अचानक गिर कर तितर-बितर हो गई. मीनार गिरने से काफी जोर की आवाज हुई. इससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया. बाद में छत पर गिरी मीनार को देखने के बाद ही लोगों की जान में जान आई.

तेज आंधी से गिरी मिनार
मस्जिद के सदस्य मोहम्मद मुस्ताक मियां ने बताया कि तेज आंधी-तूफान आने से मस्जिद की मीनार गिर गई है. इसमें किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. लोग मिलकर इसे फिर से निर्माण करा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details