बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी की कोरोना से मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक - आपूर्ति पदाधिकारी का निधन

सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी का कोरोना से निधन हो गया. बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत

By

Published : May 6, 2021, 10:11 PM IST

नवादा: सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश कुमार का कोरोना से निधन हो गया. नीलेश कुमार पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे. निधन की पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती ने की है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में शोक व्याप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें:पटना AIIMS में कोरोना से 7 लोगों की मौत, अस्पताल में 317 एक्टिव केस

जहानाबाद के थे निवासी
नीलेश कुमार मूलत: जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के पोखुआ गांव के निवासी थे. उनका ससुराल नवादा जिले के ही अकबरपुर प्रखंड के गाजीपुर गांव में था. कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. ऑक्सीजन लेवल नीचे जा रह रहा था.

ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत, शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट

कई कार्यों में दिया था योगदान
हालांकि, निकटवर्ती सूत्रों का कहना है कि बुधवार को ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ था. लेकिन गुरुवार काे अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया. मृतक एमओ ने पिछले साल के अगस्त महीने में नवादा में योगदान दिया था. उन्होंने नवादा डीआरडीए में सविंदा पर भी काम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details