बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA नीतू सिंह ने अपनी सैलरी से हिसुआ के अस्पतालों में उपलब्ध करवाया बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर

हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपनी सैलरी से कई अस्पतालों में 50 बेड और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लेने की अपील की.

MLA Neetu Singh provide beds and oxygen cylinders in hospitals in Nawada
MLA Neetu Singh provide beds and oxygen cylinders in hospitals in Nawada

By

Published : May 3, 2021, 10:17 PM IST

नवादा:कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. अस्पतालों में व्यवस्थाएं की जा रही है. वहीं, कोरोना मरीजों की मदद के लिए विधायक और सांसद आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपनी सैलरी से कई अस्पतालोंमें 50 बेड और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

'हम अपने विधानसभा वासियों के अच्छे स्वास्थकी कामना करते हैं. इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मैं अपनी सैलरी से व्यवस्था करवा रही हूं. हिसुआ, नरहट और अकबरपुर अस्पताल को बेड और ऑक्सीजन सुपुर्द किया गया है. मैं हिसुआ विधानसभा के लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह कर रही हूं कि मैं आपकी सेवा में हमेशा लगी हूं और आगे भी लगी रहूंगी. आप लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, वैक्सीन लीजिए और घरों में रहें.'- नीतू सिंह, विधायक, हिसुआ विधानसभा

10 बेड और आक्सीजन सिलेंडर करवाया गया उपलब्ध
बता दें कि हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के सामने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 बेड उपलब्ध कराया गया. साथ ही अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details