नवादा:जिले के हिसुआ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी एमएलए नीतू देवी ने केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय बजट किसान, गरीब और आम आदमी विरोधी है. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बजट का उद्देश्य अपने कॉरपोरेट मित्रों को राष्ट्रीय संपत्ति बेचना है. उन्होंने कहा कि बजट में कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने के लिए दंडित किया गया है.
भाजपा करती है वोट की राजनीति
नीतू देवी ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा बजट पेश नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बजट केवल उन राज्यों के लिए है, जहां चुनाव होने वाले हैं. बिहार में तो चुनाव समाप्त हो गया है इसीलिए यहां से मतलब नहीं है. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है. जहां चुनाव होता है, पैकेज का झूठा खेल वहीं खेला जाता है. नीतू देवी ने कहा कि इससे ऐसा विकास होगा जो राष्ट्रीय हित में नहीं है.