बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 2 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, घर का इकलौता चिराग था इम्तियाज - Etv Bharat News

नवादा में युवक का शव (youth Dead body found in Nawada) मिला है. युवक पिछले 2 दिनों से लापता था. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में 2 दिनों से लापता युवक का शव बरामद
नवादा में 2 दिनों से लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Dec 12, 2022, 3:28 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंपमच (Missing Youth Dead Body Found in Nawada) गया है . जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामदेव मोड़ के पास एनएच 31 पर लापता युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है. जिस युवक का शव मिला है, वह पिछले 2 दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए नवादा के सदर अस्पताल में शव को रखा गया था. देर शाम युवक की पहचान हो गई. जिसके बाद मृतक के परिवार शव को लेकर गए और अंतिम संस्कार किया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी मोहम्मद इम्तियाज के रूप में की गयी है.


यह भी पढ़ें:तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव


2 दिनों से था लापता: स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, तभी गश्ती कर रही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले वह घर से निकला था और लापता हो गया. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिल सका. तभी जानकारी मिली कि एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, तब जाकर उसकी पहचान हुई.

"अब इनके घर में कोई संतान नहीं रहा. 5 साल पहले इनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी और अपने घर का पालन पोषण युवक के द्वारा ही किया जाता था. घर का इकलौता चिराग था अब इसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है." :-मोहम्मद शाहनवाज आलम, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details