नवादा: बिहार के नवादा जिले में 48 दिनों से लापता बच्चे की लाश बरामद (Missing child's body recovered) हुई है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पकरीबरावां थाना (Pakribarawan Police Station) क्षेत्र के ज्यूरी गांव के मोहम्मद वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू तालिब के रूप में हुई है, जो विगत 28 जनवरी से लापता था. शव मिलने की सूचना गांव में खेल रहे बच्चों ने दी. जिसके बाद ग्रामीण ने निर्माणाधीन मकान के शौचालय के पास पहुंचे तो उन्होंने टंकी में बच्चे के शव को देखा.
यह भी पढ़ें -बांका में युवक की संदिग्ध मौत, मौके पर मिलीं शराब की खाली बोतलें और सिगरेट
शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की हत्या कई दिन पूर्व कर लाश को टंकी में फेंक दिया गया है. परिजनों ने बताया कि उसके अपहरण की प्राथमिकी पकरीबरावां थाने में दर्ज कराई गई थी. मोहम्मद अबू के पिता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनका बच्चा आज तक जीवित बरामद नहीं हो सका और आज उसकी लाश बरामद हुई है.
मृतक बच्चे के पिता मोहम्मद अबू ने कहा कि वो इस मामले में कई बार थानों का चक्कर काटते रहे, मगर पुलिस ने केवल इस मामले में अनुसंधान जारी की बात कही. इस दौरान वह नवादा पुलिस कप्तान से भी कई बार मिले, वहां से भी काम अनुसंधान जारी रहने की बात कही गई. उन्होंने बताया कि एसपी से उन्होंने गुहार लगाई थी कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया जाए. ताकि उनके बच्चे की जल्द से जल्द बरामदगी हो सके, मगर ऐसा कुछ हो न सका.