नवादा:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बदमाश सरेआम छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे. ताजा मामला नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है. जहां नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी संचालक के 6 लाख 75 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पैसा सीएसपी संचालक का था, जिसे लेने दो स्टाफ नवादा एसबीआई के मुख्य शाखा आए हुए थे. दोनों स्टाफ पैसे निकालकर बाइक से लौट रहे थे. तभी नकाबपोश बदमाशों ने उनके बाइक को टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया और बैग छीनकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:पटना में चेन स्नैचिंग : दिनदहाड़े गले से खींची चेन, CCTV में नजर आए बदमाश
घात लगाकर किया हमला:जानकारी के मुताबिक कौआकोल थाना (Kawakol Police Station) क्षेत्र के सखोदेवरा गांव के धर्मवीर कुमार पिता प्रदीप प्रसाद और कुंदन कुमार पिता अरविंद साव शाम करीब 3:45 बजे एसबीआइ की मुख्य शाखा से रुपये की निकासी कर कौआकोल के लिए चले थे. नवादा से कौआकोल के रास्ते में बढ़ने पर पकरीबरावां तीन नंबर बस पड़ाव के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने इन लोगों के बाइक में टक्कर मार दिया. जिस कारण दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बदमाशों ने रुपये भरा थैला छिन लिया और बाइक से कादिरगंज की ओर भाग निकले. लोगों के चीखने-चिल्लाने का कोई असर नहीं हुआ. जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते बदमाश नजरों से ओझल हो चुके थे.