नवादा:बिहार के नवादा में अपराध (Crime In Nawada) की घटनाए लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से बदमाशों ने फायरिंग की (Miscreants Fired On Husband And Wife) वारदात को अंजाम दिया है. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर के निकट सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से लूट, फायरिंग के बाद बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट
आस पास के लोगों ने पति-पत्नी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फरहा गांव के रहने वाले रवि रंजन प्रसाद और उनकी पत्नी ज्योति सिन्हा जा रहे थे. इसी दौरान उनपर बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों की हालत गंभीर है.