नवादा:बिहार केनवादा जिले के नरहट थाना के (Crime In Nawada) सकरपुरा गांव में एक गर्भवती (Pregnant Woman Beaten In Nawada ) महिला और उसके पति को दबंगों ने जमकर पीटा है. मारपीट में गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिससे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-नवादा में बर्बाद हो रहे हजारों रेशम कीट के ककून, जागरुकता और संरक्षण की आवश्यकता
दरअसल, नरहट थाना के सकरपुरा गांव में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां, एक आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की है, इतना ही नहीं दबंगों ने उसके पति को भी पीटा है. बताया जाता है कि, महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद समझौता कराने आए मुखिया ने इलाज में सहायता के नाम पर पीड़ित परिजनों को 11 हजार रुपये देकर वीडियो बनाया और फिर वापस पैसा छीन लिया. जिसके बाद पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है.