बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में गर्भवती महिला और उसके पति की पिटाई, दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट - ईटीवी बिहार की खबरें

नवादा के नरहट थाना इलाके में दबंगों ने एक गर्भवति (Pregnant Woman Beaten In Nawada ) महिला और उसके पति की पिटाई की है. महिला के पति द्वारा साइकिल नहीं देने पर दबंगों ने घर में घुसकर दोनों की पिटाई कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पिटा
दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पिटा

By

Published : Jan 11, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 6:29 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा जिले के नरहट थाना के (Crime In Nawada) सकरपुरा गांव में एक गर्भवती (Pregnant Woman Beaten In Nawada ) महिला और उसके पति को दबंगों ने जमकर पीटा है. मारपीट में गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिससे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-नवादा में बर्बाद हो रहे हजारों रेशम कीट के ककून, जागरुकता और संरक्षण की आवश्यकता

दरअसल, नरहट थाना के सकरपुरा गांव में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां, एक आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की है, इतना ही नहीं दबंगों ने उसके पति को भी पीटा है. बताया जाता है कि, महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद समझौता कराने आए मुखिया ने इलाज में सहायता के नाम पर पीड़ित परिजनों को 11 हजार रुपये देकर वीडियो बनाया और फिर वापस पैसा छीन लिया. जिसके बाद पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है.



वहीं, घटना के बारे में महिला के पति प्रहलाद पासवान ने बताया कि, हम अपने साइकिल से सामान लाने जा रहे थे, तभी गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के बिरजू राजवंशी, सनोज कुमार, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, गुटका राजवंशी ने मुझे रोका और मेरी साइकिल मुझसे मांगने लगे. जब मैंने साइकिल देने से इनकार किया तो उनलोगों ने मुझे रास्ते में पीटा और इसके बाद उन लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरी गर्भवती पत्नी काजल कुमारी को भी पेट में मारा, जिससे मेरी पत्नी की हालत खराब हो गई. बता दें कि, मारपीट की घटना के बाद गर्भवती महिला और उसका पति नवादा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित ने इस बाबत नरहट थाने में लिखित शिकायत भी देने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-Nawada Crime News: बच्चा और एक युवक अचानक लापता, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details