नवादाःजिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नवादा: नाबालिग की गला रेतकर हत्या, SP बोले- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे - bihar news
घटनास्थल पर ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचे नवादा डीएसपी विजय झा ने बताया कि जावेद की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह जो कोई भी हो.
बुची खेल मैदान से मिला शव
नारदीगंज के बुची खेल मैदान से मंगलवार दोपहर पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान नारदीगंज गांव निवासी जावेद के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए. जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटनास्थल पर ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचे नवादा डीएसपी विजय झा ने बताया कि जावेद की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह जो कोई भी हो. उधर हत्या की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.