बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन से कानून में लिखा है बेटी अपने पिता की गाड़ी से नहीं चल सकती' - मंत्री नीरज कुमार

एएसपी लिपी सिंह द्वारा जदयू की गाड़ी इस्तेमाल करने पर मंत्री नीरज कुमार ने बचाव किया है. नीरज कुमार ने कहा कि इस पर ऐसे लोग सवाल उठा रहे हैं. जिन्हें हाईकोर्ट ने 'ट्रैजिडी ऑफ सोसाइटी' कहा था.

मंत्री नीरज कुमार.

By

Published : Aug 24, 2019, 8:51 PM IST

नवादा: बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार खुलकर एएसपी लिपि सिंह के पक्ष में आ गये हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि क्या किसी बेटी को यह अधिकार नहीं कि, वो सरकारी सेवा में है तो अपने पिता की गाड़ी पर चल सकती? साथ ही विरोधियों पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि इस पर ऐसे लोग सवाल उठा रहे हैं. जिन्हें हाईकोर्ट ने 'ट्रैजिडी ऑफ सोसाइटी' कहा था.

लिपी सिंह द्वारा जदयू की गाड़ी इस्तेमाल किये जाने के सवाल पर नीरज कुमार भड़क गये. मंत्री ने सवालिया लहजे में पूछा कि सवाल कौन उठा रहा है? जिसे हाईकोर्ट ने 'ट्रैजिडी ऑफ सोसाइटी' कहा है. उनके समर्थक सवाल उठा रहे हैं, जिसे हाइकोर्ट ने समाज का संकट कह दिया है.

मंत्री नीरज कुमार.

नीरज ने किया बचाव
नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा की पदाधिकारी और उसकी नियत पर सवाल उठाया जा रहा है, ये तो अद्भुत बात है. उनके(अनंत सिंह) समर्थकों को इस बात का जबाव देना चाहिए कि क्या किसी का बेटी होना गुनाह है? क्या किसी बेटी को यह अधिकार नहीं है कि, वो सरकारी सेवा में है तो अपने पिता के गाड़ी पर चल सके. कौन सा कानून है, किस सर्विस कोड में है, किसमें बना हुआ है. क्या ये राज्यसभा के कार्य संचालन नियमावली में बना हुआ है.

लिपी सिंह पर विपक्ष ने उठाया सवाल
बता दें कि विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से बिहार लाने गई एएसपी लिपि सिंह दिल्ली में जिस गाड़ी में घूमती रहीं, वह बिहार के सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के एक विधान पार्षद की थी. एमएलसी की गाड़ी के ऊपर एमपी का स्टीकर लगा हुआ था. जिसके बाद से विपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details