नवादा: बीजेपी किसान मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आठ साल (eight years of Modi government) में किए गए देश के विकास पर विस्तार से चर्चा की. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की. जिनमें धारा 370 को हटाया जाना और अयोध्या में राम मंदिर बीजेपी सरकार की बड़ी देन है.
ये भी पढ़ेंः'छोटे-मोटे क्राइम होते रहते हैं.. लेकिन बिहार में सुशासन का राज है और रहेगा'
"आठ साल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के काम किए गए. कश्मीर से धारा 370 और वर्षो के मुद्दा अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की देन है. कोरोना महामारी के दौरान दुनिया तबाह व बर्बाद हुई लेकिन प्रधानमंत्री की सूझ बूझ के कारण भारत में काफी कम तबाही हुई. प्रधानमंत्री ने देश की सम्पूर्ण आबादी को मुफ्त वैक्सीन दिलवाया. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा, किसानों के खाते में सम्मान निधि, मुफ्त खाद्यान्न योजना से कोरोना प्रभावित गरीबों को लाभ दिलवाया"- नीरज कुमार बब्लू, वन एवं पर्यावरण मंत्री