नवादा: बिहार के नवादा में बालू माफियाओं ने खननअधिकारियों (Sand mafia Attack On Mining Officers In Nawada ) पर हमला किया है. जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में बालू माफियाओं (Sand Mafia in nawada) का हौसला बुलंद है. जहां गुरुवार को खनन विभाग के अधिकारी टीम के साथ बालू माफियाओं को रोकने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं खनन विभाग की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
यह भी पढ़ें:मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खनन विभाग के अधिकारियों पर पथराव: मामले में बताया जा रहा है कि जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी गांव में छापेमारी करने पहुंचे, अचानक बालू माफियाओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले में बाल बाल बचे खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार को माफियाओं ने खदेड़ दिया, वहां से अपनी जान बचाकर भागे. वहीं उनके साथ गये हुए पुलिसकर्मियों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.