नवादा:बिहार के नवादा जिले में खनन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई (Mining department team took major action in nawada) की है. मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र का है. जहां प्रशासन ने छापेमारी कर बालू से लदे 4 ट्रक, 7 ट्रैक्टर और 7 बाइक को जब्त किया है. प्रशासन नवादा में हो रही अवैध बालू खनन (sand mining in nawada) और ढुलाई को देखते हुए पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: खनन विभाग के OSD के भाई के घर स्पेशल विजिलेंस टीम का छापा, जानें क्या है पूरा मामला..
सरकार को लग रहा था लाखों रुपये का चूना:जानकारी के मुताबिक सक्रिय खनन माफियाओं के द्वारा अवैध ढंग से बालू का खनन और भंडारण (sand mining and storage in nawada) कर रोह के रास्ते सूबे के अन्य जिलों में ट्रक के माध्यम से भेजा जाता था. जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए के सरकारी राजस्व का नुकसान (Loss of government revenue in nawada) उठाना पड़ रहा था. लेकिन खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर नाफियाओ के मसूंबे पर पानी फेर दिया.