बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस की वर्दी पहनकर करता था सप्लाई - Police raid in Nawada

नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अरुण रविदास घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. अरुण रविदास पुलिस की वर्दी पहन कर हथियारों का सप्लाई किया करता था. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Jan 24, 2023, 11:11 PM IST

नवादा:बिहार के नवादामें पुलिस को बड़ी सफलता (Big success for police in Nawada) मिली है. मंगलवार को सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अरुण रविदास घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. तलाशी के क्रम में घर के दीवार में बने तहखाने से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो गोली का खोखा, पुलिस का एक सेट खाकी वर्दी, हथौड़ी, स्प्रिंग, छेनी, कटर, कैची, लोहे का ब्लेड एवं अन्य सामान को बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :nawada crime news: पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, घर से फरार होने पर गहराई आशंका

अभियुक्त घर से फरार:बिहारशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताय कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त घर से फरार हो गया. बरामद हथियार के संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अरुण रविदास के द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर हथियारों का सप्लाई करता था.

पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा:जानकारी के मुताबिक मोहद्दीपुर स्थित घर में देसी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस की टीम ने चिन्हित किए गए जगह की घेराबंदी की. इसके बाद उक्त मकान में छापेमारी की गयी.

दो अभ्युक्त को लोडेड देसी राइफल के साथ गिरफ्तार: वहीं दूसरी ओर दीपनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गस्ती में थाना क्षेत्र के नगमा जाने वाली मोड़ के पास से दो अभ्युक्तों को लोडेड देसी राइफल एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ा है. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है एवं उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार एवं रामबली प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details