नवादा: बिहार के नवादा मेंखदान में चाल धंसने से एक किशोर मजदूर की मौत (Laborer Died in Mine Collapse) हो गई. जिला के रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान की घटना बताई जा रही है. चाल धंसने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा ले जाया गया है. मृतक की पहचान 13 वर्ष के नीरज चौधरी के रूप में हुई है. घायलों की पहचान गुड़िया देवी और उसके पति मनु चौधरी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में कोयला खदान ढहने से चार लोगों के फंसे होने की आशंका
चाल धंसने से दो लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर और घायल दंपती झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जौनपुर गांव निवासी बताया जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन की, लेकिन खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है. दो घटनाएं शारदा माइंस में हुई थी. वहीं, कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था.