नवादा: पाकिस्तान में एक अमीर लड़की की प्रेम कहानी कुछ दिन पहले तक चर्चा में थी. उस लड़की ने अपने घर के ड्राइवर को दिल दे बैठा था. इसका कारण जो उस लड़की ने बताया वह था ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज. ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज पर वह इतनी ज्यादा फिदा हुई कि उससे शादी ही कर ली. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के नवादा में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को सब्जी बेचनेवाले से प्यार हो (Millionaires daughter love with vegetable seller) जाता है.
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY
सब्जी बेचनेवाले से नाबालिग काे प्यार. क्या है मामलाः नवादा से करोड़पति बाप की नाबालिग बेटी अचानक घर से गायब हो जाती है. परिवारवाले उसकी तलाश करते हैं लेकिन वो नहीं मिली. उसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. उसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल उस लड़की का काेई अपहरण नहीं हुआ था. वो मंडी में सब्जी बेचने वाले सूरज कुमार से आंखें चार कर बैठी थी. उसी के साथ भागकर शादी कर ली.
लड़की है नाबालिगः इस मामले में आरोपी सूरज कुमार ने बताया कि नवादा सब्जी मंडी में वह सब्जी बेचता था. लड़की उसकी दुकान पर बराबर सब्जी लेने आती थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. फिर दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया. इसके बाद करीब छह साल तक दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते रहे. दोनों ने एक माह पूर्व भागकर शादी रचा ली. उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि लड़की नाबालिग है.
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में लव.. देवघर में लिए सात फेरे, 7 समंदर पार आई दुल्हन संग बांका के छोरे ने रचाई शादी
पोक्सो एक्ट के तहत जेलः इस मामले में पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए लड़की के साथ एक युवक को पकड़ा गया. लड़की का कहना है कि उसने सूरज के साथ भाग कर शादी की है. हालांकि लड़की अभी नाबालिग है. 164 का फर्द बयान दर्ज कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.
'दुकान पर बराबर सब्जी लेने आती थी. वहीं प्यार हुआ. करीब छह साल तक प्यार चला. लड़की अपनी मर्जी से शेखपुरा आयी. शादी कर लिये हैं'- सूरज कुमार, आरोपी