बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः अब प्रवासियों को ग्रेड के अनुसार क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाएगा - Quarantine Center in Nawada

अब दूसरे राज्य और शहरों से आ रहे प्रवासियों को ग्रेड के अनुसार निर्धारित क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाएगा. इसके लिए सभी जिलों में क्वारंटीन सेंटरों को तीन ग्रेड में बांटा गया है.

नवादा
नवादा

By

Published : May 21, 2020, 8:34 AM IST

नवादा: जिले में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए अब ग्रेड के अनुसार प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं की गई है. जिसकी जानकारी जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बुधवार को मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद दी. इससे पूर्व आए प्रवासियों का 14 दिनों के बाद मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उन्हें घोषणा पत्र दी जाएगी. जिसके बाद ही वे घर जा सकते हैं.

बाहर से आ रहे प्रवासियों की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे.

राज्य और शहरों को तीन ग्रेड में बांटा गया
डीएम ने बताया कि राज्य और शहरों को तीन ग्रेड में बंटा गया है. जिसके तहत सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता को ग्रेड 'ए' में रखा गया है. इन शहरों में आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तरीय केंद्रों पर रखने की व्यवस्था की गई है.

इसी प्रकार हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश को ग्रेड 'बी' में रखा गया है. इन राज्यों से आने वाले लोगों को पंचायत स्तरीय क्वारंटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है.

इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को ग्रेड 'सी' में रखा गया है. जिन्हें ग्राम स्तरीय केंद्रों पर रखने की व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि सभी प्रवासियों को संबंधित क्षेत्र के अनुसार निर्धारित केंद्रों पर 14 दिनों तक रहना अनिवार्य है.

अंचलाधिकारी को दिया गया निर्देश
डीएम ने इस बाबत सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले प्रवासियों के लिए ग्रेड के अनुसार क्षेत्रवार निर्धारित क्वारंटीन सेंटरों पर आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं. साथ ही क्वारंटीन सेंटरों पर रहे प्रवासियों का आधार नंबर और बैंक खाता नंबर लेकर निर्धारित सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details