बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी कर रहे योगा, शरीर फिट रखने की दी गई टिप्स - शारीरीक शिक्षक अलखदेव यादव

नवादा के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से बीडीओ के निर्देश पर योगा कराया गया. जहां क्वारेंटाइन किए गए प्रवासी योगा कर सेहत को तंदुरुस्त करने में जुट गए.

Nawada
Nawada

By

Published : May 7, 2020, 11:28 PM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर तैलिक वैश्य इंटर विधालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासीओं से योगा कराया गया. बीडीओ कुंज बिहारी सिंह के निर्देश पर शारीरिक शिक्षक अलखदेव यादव ने गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को योगा कराया और योगा से होने वाले फायदे को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया.

बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि योगा एक ऐसा आसन है. जिससे लोगों को शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. साथ ही हम शरीर में ऊर्जा की मात्रा बढ़ जाती है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने में सतर्कता बरतने की जरूरत है.

क्वारंटाइन सेंटर में योगा कर रहे प्रवासी

योगा कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें कि इस मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार और शारीरीक शिक्षक अलखदेव यादव के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे. सभी योगा कर प्रवासियों का उत्साह बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details