नवादा: जिले में प्रवासियों को हर स्तर पर मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. नवादा के अकबरपुर प्रखंड में मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूर के लिए मनरेगा योजना में कई प्रावधान किए गए हैं. अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत कई योजनाएं शुरू की गई है. जिसमें प्रवासियों को ही लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-गया में चला सैनिटाइजेशन अभियान, डिप्टी मेयर का एलान- बनेगा 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर
2400 मजदूर कर रहे हैं काम
अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में कुल 2400 मजदूर वर्तमान में काम कर रहे हैं. कोरोना के वजह से अन्य राज्यों से आए हुए प्रखंड क्षेत्र के प्रवासियों का जॉब कार्ड बनाया गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शारदानंद सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्य जारी है. जिसके अंतर्गत पंचायत में पोखर जीर्णोद्धार, नहर चैनल निर्माण, तालाब निर्माण, सड़क निर्माण कार्य व सोख्ता निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशु शेड निर्माण कार्य हो रहा है.