बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद अधेड़ गिरफ्तार, पंच पर भी आरोप - नवादा में बच्ची से दुष्कर्म अधेड़ गिरफ्तार

नवादा जिले में गांव के एक अधेड़ ने 9 साल की बच्ची को बहाने से खेत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इज्जत का हवाला देकर मुखिया पति और उसके साथी ने पंचायती की और दुष्कर्मी पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया. दुष्कर्मी कहने लगा कि पैसे देने के बाद जब मन करेगा तब उसके साथ दुष्कर्म करेगा. मजबूर पिता ने वारिसलीगंज थाने में रिपोर्ट लिखवाई और दुष्कर्मी गिरफ्तार कर लिया गया.

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद अधेड़ गिरफ्तार
9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद अधेड़ गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2022, 8:10 PM IST

नवादा : नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने 9 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म (9 year old girl raped in Nawada) किया. शुक्रवार को उस पीड़िता के पिता ने इस बारे में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने मामले में पंचायती करने के आरोपी मोसमा के मुखिया पति अजित कुमार समेत दो अन्य लोगों को भी घटना का समर्थक बताया है. दुष्कर्म के आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Middle aged arrested after rape in Nawada)

ये भी पढ़ें :-2 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चाकलेट देने के बहाने मासूम के साथ की दरिंदगी

अधेड़ पिता के बुलाने की बात कह ले गया खेत पर : ने जबरन दुष्कर्म प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित की पुत्री के साथ गत माह 21 अगस्त की सुबह मोसमा गांव का मनचला अधेड़ सोहर यादव ने जबरन दुष्कर्म किया. कहा गया कि पीड़िता अपने घरेलू काम में लगी थी. इसी बीच आरोपित सोहर यादव ने उसे झूठ बोला कि उसके पिता उसे आहार पर खेत में बुला रहे हैं. नाबालिग बच्ची के आहार पहुंचने से पहले ही सोहर यादव ने वहां पहुंचकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पंचायती कर दुष्कर्मी पर लगाए 11 हजार जुर्माना : इस बात की शिकायत जब पीड़िता की मां ने की तो सोहर और उसकी पत्नी ने उसे गाली देकर भगा दिया. इस बीच मुखिया पति अजित यादव के नेतृत्व में धारो महतो और केदार यादव ने पंचायती करते हुए आरोपित पर 11 हज़ार रुपए जुर्माना किया लेकिन बाद में आरोपी जुर्माने की राशि देने से इनकार करते हुए गांव में कहता था कि 11 हज़ार देकर जब चाहूंगा दुष्कर्म करूंगा. इस पर पीड़ित पक्ष ने आक्रोशित होकर थाने को लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. कहा गया कि पंचायत करने वाले तीनों पंचों ने भी घटना में सहयोग किया है. पुलिस ने आरोपित सोहर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पीड़िता को 164 के बयान को ले पुलिस अभिरक्षा में नवादा ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :- गया: बच्ची से दुष्कर्म और हाईवा की चोरी के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details