बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नावादाः कौआकोल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की रणनीति तैयार, सिर्फ वैक्सीन का इंतजार - कोविड 19 वैक्सीन

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौआकोल में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखण्डस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की संभावित तैयारियों व व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बीडीओ संजीव कुमार झा सर्वप्रथम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर पुलिस, प्रशासन एवं अन्य संबंधित लोगों का टीकाकरण होगा.

vaccination of corona vaccine
बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Dec 12, 2020, 9:42 PM IST

नवादाः जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौआकोल में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखण्डस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की संभावित तैयारियों व व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही कोराना से बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके शुरू किया जायेगा. ताकि जन स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके. सर्वप्रथम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा,उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर पुलिस,प्रशासन एवं अन्य संबंधित लोगों का टीकाकरण होगा.

कोरोना के टीकाकरण का विस्तृत रणनीति

जिसके लिए बैठक में विस्तृत रणनीति तैयार की गई.उन्होंने पीएचसी प्रभारी को आइस लाइन रेफ्रिजरेटर पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने और रेफ्रिजरेटर की सुरक्षा एंव रख-रखाव की व्यवस्था को सुरक्षित करने निर्देश दिए. वैक्सीन को लगाने के लिए बूथवार तैयारियां की जा रहीं हैं.

जोनल,सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती करने तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी का पहले से ही निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण के कार्य को सफल बनाने की दिशा में सभी विभागों की भूमिका सुनिश्चित की जायेगी. जिस प्रकार से लॉकडाउन की अवधि में और उसके बाद कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में लगभग सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, उसी प्रकार से टीकाकरण की मॉनीटरिंग में भी विभिन्न विभागों को सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. हम लोगों के सहयोग से कोरोना से जंग जीत सकते हैं. मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल, सीडीपीओ प्रियदर्शिनी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details