नवादा:राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यकम को सफल बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट के सभागार में एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्याक्षता बीडीओ राजमिति पासवान ने की. बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी समेत सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने की रूप रेखा तैयार की गई.
नवादा: यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर BDO की अध्यक्षता में बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश - घर घर जा कर टीबी मरीज की पहचान
टीबी उन्मूलन अभियान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट के सभागार में एक बैठक हुई. पोलियो उन्मूल अभियान की तरह ही घर घर जा कर कार्य करने की बात कही गई.
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार पोलियो उन्मूलन को सफल बनाने में घर- घर जाकर कार्य किया गया, उसी प्रकार टीबी उन्मूलन के लिए घर-घर कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए जनप्रतिनिधि, आशा और जीविका दीदी से सहयोग लिया जाएगा.
घर-घर जाकर खोजा जाएगा टीबी मरीज
इसके अलावा डॉ. राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर टीबी मरीजों को खोज किया जाएगा. जिन व्यक्ति को 15 दिनों से लगातार खांसी, बुखार, कमजोरी और बलगम से खून आने पर वैसे मरीजों का अस्पताल में जांच कराया जाएगा. इसके लिए जो कर्मी काम करेंगे उनको वेतन भी दिया जाएगा.