बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मानव दिवस सृजन करने को लेकर की गई बैठक - अकबरपुर प्रखण्ड

मंगलवार को मनरेगा भवन में प्रखण्ड के मुखिया और मनरेगाकर्मियों के साथ मानव दिवस सृजन के लिए बैठक की गई. इसमें मानव दिवस सृजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई.

nawada
nawada

By

Published : Jan 5, 2021, 9:11 PM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखण्ड के मनरेगा भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी ने मुखिया के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.


मानव दिवस सृजन करने पर चर्चा
कार्यक्रम पदाधिकारी शारदा नन्दन सिंह ने बताया कि मंगलवार को मनरेगा भवन में प्रखण्ड के मुखिया और मनरेगाकर्मियों के साथ मानव दिवस सृजन के लिए बैठक की गई. इसमें मानव दिवस सृजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई. इसके बाद विचार विमर्श करके काम की प्रगति के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

'पंचायतों में बढ़ चढ़ कर काम करें मुखिया'
नेमदरगंज पंचायत के मुखिया उदय कुमार ने कहा कि हम मानव दिवस सृजन के लिए तत्परता से काम करते आ रहे हैं. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मुखिया से अनुरोध किया कि मानव दिवस सृजन के लिए सभी अपने-अपने पंचायतों में बढ़ चढ़ कर काम करें.

कई पंचायत के मुखिया रहे उपस्थित
बैठक में पैजुना पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार, बुड़ुआ मुखिया अजय यादव, पांती मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, तैयार मुखिया प्रतिनिधि भोलू खां, मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव, पप्पू कुमार उपस्थित रहे. मनरेगा कर्मी, पीटीए नीरज कुमार, भरत कुमार, लेखपाल मनोज कुमार, सर्वजीत कुमार और सभी पीआरएस उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details