नवादा: बिहार के नवादा में महिला की मौत (woman died in nawada) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवादा सदर अस्पताल में महिला की प्रसव के बाद मौत (woman died after delivery in Nawada) हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत (Woman dead After Childbirth in Nawada) हुई. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के लिए अवैध पैसै मांगने का भी आरोप लगाया. मृतक महिला की पहचान कबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाईं बिगहा निवासी बबलू सपेरा की पत्नी पूनम देवी के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-ड्यूटी से गायब थे डॉक्टर, अस्पताल में प्रसूता की हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
प्रसव के बाद महिला की मौत:मृतक महिला के ससुर सिकंदर सपेरा ने बताया कि रात में बहू प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. तब ई-रिक्शा से लेकर उसे सदर अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हो गया. जिसके बाद जच्चा बच्चा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजन ने बताया कि डॉ. मधु सिन्हा के कहने पर महिला को भर्ती करवाया गया. महिला का ब्लड चेक होने के बाद 8 ग्राम खून होने की बात बताई गई. तब परिवार वाले खून देने को तैयार भी हो गएय लेकिन बाद में डॉक्टर ने कहा कि खून चढ़ाने की जरूरत नहीं है. सुई व दवा से ही ठीक हो जायेगा. लेकिन रात में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई.