बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मास्टर ट्रेनर का दिया जा रहा प्रशिक्षण, डीएम ने किया उद्घाटन - मास्टर ट्रेनर का को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वीवीपैट और एमपी थ्री ईवीएम का प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर को दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों के बाच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया.

master trainer being given trained
मास्टर ट्रेनरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

By

Published : Aug 26, 2020, 3:07 PM IST

नवादा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं आगामी मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वीवीपैट और एमपी थ्री ईवीएम का प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर को दिया जा रहा है.

मतदाताओं के बीच फैलाएं जागरुकता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी प्रशिक्षणकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय मास्क का का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर का प्रयोग निश्चित तौर पर करें. इसके साथ ही आम मतदाताओं के बीच कोरोना से सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाएं.

प्रशिक्षण के दौरान करें समस्याओं का समाधान
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे पूर्ण रूप से ईवीएम एमपी थ्री और वीवीपैट की जानकारी प्राप्त कर लें. किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही समस्या का समाधान पूछ लें. इस बीच उन्होंने प्रशिक्षण पा रहे कुछ मास्टर ट्रेनरों से प्रश्न पूछा, जिसका ट्रेनरों ने सही जबाव दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव कुमार चौधरी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफ़ा, वरीय उपसमाहर्ता अमु आमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details