नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय परिसर से मास्क लगाओ-कोरोना भगाओ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमलोगों ने मास्क लगाओ-कोरोना भगाओ अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों को यह पता चल सके कि मास्क लगाना क्यों आवश्यक है.
नवादा: 'मास्क लगाओ कोरोना भगाओ' अभियान की शुरुआत, जागरुकता रथ रवाना
नवादा में डीएम ने बुधवार को मास्क लगाओ-कोरोना भगाओ अभियान की शुरुआत की. डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.
आधा दर्जन जागरुकता रथ रवाना
पूरे जिले में मास्क के उपयोग को लेकर जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए करीब आधे दर्जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सभी गाड़ियों को बड़े-बड़े बैनर पोस्टर से सजाकर रवाना किया गया है. साथ ही सभी गाड़ियों में मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए उद्घोषक को तैनात किया गया है. जो पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगा.
मास्क पहनने का आग्रह
इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने जिलेवासियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि आपकी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. यही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है.