नवादा:कोरोना के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र के नेतृत्व में मास्क और वाहन चेकिंग अभियान अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर के प्रजातंत्र चौक से शुरू किया गया. इस दौरान जहां लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का काम किया. वहीं दूसरी ओर मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काटा गया और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.
नवादा में शुरू किया गया मास्क और वाहन चेकिंग अभियान, 200 लोगों से वसूला गया जुर्माना
नवादा सदर के बीडीओ और सीओ ने बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क और वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान बिना मास्क पहने करीब 200 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.
बेपरवाह लोगों पर लगाया गया जुर्माना
बता दें कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लोगों को प्रशासन लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत दे रहा है, लेकिन बेपरवाह लोगों में कोरोना को लेकर को भी डर नहीं है. जिसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने करीब 200 लोगों सहित जा रहे छोटे-बड़े वाहनों पर 50-50 रुपये के जुर्माना वसूलते हुए मास्क पहनने की सख्त हिदायत दिया गया.
50-50 रुपए का लगा जुर्माना
बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि हमलोग लगातार मेकिंग और पेपर के माध्यम से निवेदन कर रहे हैं, बावजूद बिना मास्क के लोग सड़को पर घूमते नजर आ रहे है. जबकि सरकार के सख्त निर्देश के आलोक में कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पहली प्राथमिकता है. वहीं बताया कि वाहनों सहित सैकड़ों लोगों से मास्क नहीं पहनने के आरोप में 50-50 रुपए आर्थिक दण्ड के रूप में वसूल कर, चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया.