नवादा:आतंकी हमले में शहीद नवादा के लालका सोमवार की सुबह जम्मू से सेना की विशेष विमान से नवादा के लाल शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे गया स्थित एयरपोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग के द्वारा गया से नवादा जिले के सद्भावना चौक होते हुए नवादा बगीबरडीहा होते हुए वारिसलीगंज मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां नारोमुरार में सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद का पार्थिव शरीर आएगा नवादा:अंतिम संस्कार के पूर्व नवादावासी उनके पार्थिव शरीर को ससम्मान पुरे वारिसलीगंज नगर परिषद में पैदल मार्च कर घुमाया जाएगा और और शहर के जनप्रतिनिधि,सामाजिक व बुद्धिजीवी लोग शामिल होकर अंतिम संस्कार करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर पुरा वारिसलीगंज बाजार बंद रखेंगे और शहीद के सम्मान में साथ रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्नी ने लगाई थी गुहार:इसके पहले नवादा के सांसद चंदन सिंह ने भी शहीद चंदन कुमार की पार्थिक शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र के माध्यम से अपील की थी. शहीद की पत्नी की भी अंतिम इच्छा है कि वह पति का अंतिम दर्शन कर लें.
देश के लिए शहीद हो गए: नवादा के प्रभारी डीएम दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर शहीद के पार्थिव शरीर के नवादा आने की अभी कोई सूचना नहीं है. बताते चलें कि चन्दन कुमार रायफल मैन, 48 RR का 22 दिसंबर को को रात्रि में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए है. शहीद चन्दन कुमार नारोमुरार जिला नवादा के रहने वाले थे.