बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेना के विशेष विमान से नवादा आएगा रायफल मैन चंदन का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

Martyr Mortal Remains Will Come To Nawada: जम्मू के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के चंदन का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह गांव पहुंच जाएगा. जम्मू से सेना के विशेष विमान से नवादा के लाल का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे गया एयरपोर्ट लाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के चंदन
आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के चंदन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:19 AM IST

नवादा:आतंकी हमले में शहीद नवादा के लालका सोमवार की सुबह जम्मू से सेना की विशेष विमान से नवादा के लाल शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे गया स्थित एयरपोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग के द्वारा गया से नवादा जिले के सद्भावना चौक होते हुए नवादा बगीबरडीहा होते हुए वारिसलीगंज मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां नारोमुरार में सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद का पार्थिव शरीर आएगा नवादा:अंतिम संस्कार के पूर्व नवादावासी उनके पार्थिव शरीर को ससम्मान पुरे वारिसलीगंज नगर परिषद में पैदल मार्च कर घुमाया जाएगा और और शहर के जनप्रतिनिधि,सामाजिक व बुद्धिजीवी लोग शामिल होकर अंतिम संस्कार करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर पुरा वारिसलीगंज बाजार बंद रखेंगे और शहीद के सम्मान में साथ रहेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्नी ने लगाई थी गुहार:इसके पहले नवादा के सांसद चंदन सिंह ने भी शहीद चंदन कुमार की पार्थिक शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र के माध्यम से अपील की थी. शहीद की पत्नी की भी अंतिम इच्छा है कि वह पति का अंतिम दर्शन कर लें.

देश के लिए शहीद हो गए: नवादा के प्रभारी डीएम दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर शहीद के पार्थिव शरीर के नवादा आने की अभी कोई सूचना नहीं है. बताते चलें कि चन्दन कुमार रायफल मैन, 48 RR का 22 दिसंबर को को रात्रि में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए है. शहीद चन्दन कुमार नारोमुरार जिला नवादा के रहने वाले थे.

परिजनों ने किया सड़क जाम: बता दें कि शहीद चंदन कुमार का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव न भेजने पर परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बबाल किया. सेना के अधिकारी द्वारा शहीद जवान के परिजन को जम्मू कश्मीर के पूंछ में बुलाया गया. शहीद चंदन कुमार का अंतिम संस्कार के लिए नवादा का लाल चंदन कुमार का पार्थिक शरीर गांव घर नहीं भेजे जाने पर परिजन और गांव ग्रामीण सड़क पर उतर कर NH 20 पटना रांची पथ को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम अखलेश कुमार और बीडीओ अंजनी कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-

18 महीने पहले हुई थी शादी, पुंछ आतंकी हमले में चंदन कुमार शहीद, भाई ने कहा- 'रात 12 बजे फोन आया था'

कश्मीर : LoC पर मारे गए BSF जवान ने नियंत्रण रेखा पर दर्जनों सैनिकों की जान बचाई थी

Saran News: बिहार का लाल अमित कुमार गंगटोक में शहीद, नम आखों से दी अंतिम विदाई

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details