नवादा: जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. वहीं, ससुराल वाले सभी फरार है.
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत झुनाठी गांव का है. मृतका के भाई ने बताया कि बहन खुशबू की शादी जून 2018 में झुनाठी गांव के उदय शंकर से हुआ था. शादी के बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक था. लेकिन बाद में बुलेट गाड़ी और दो लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करने लगे.