बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: दहेज लोभियों ने विवाहिता को जलाकर मार डाला, आरोपी फरार - murder

नवादा के झुनाठी गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक विवाहिता को जलाकर हत्या कर दी. पुलिल मामले की छानबीन में जुटी.

नवादा

By

Published : Mar 22, 2019, 6:47 PM IST

नवादा: जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. वहीं, ससुराल वाले सभी फरार है.

मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत झुनाठी गांव का है. मृतका के भाई ने बताया कि बहन खुशबू की शादी जून 2018 में झुनाठी गांव के उदय शंकर से हुआ था. शादी के बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक था. लेकिन बाद में बुलेट गाड़ी और दो लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करने लगे.

परिजन का बयान

मामले की छानबीन में पुलिस जुटी

ससुराल वालों ने गुरूवार रात को खुशबू की मौत की सूचना दी. पुलिस में मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं, मृतका के परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details