नवादा:बिहार के नवादा में ससुराल वालों पर दहेज के लिए (murder of woman in nawada) विवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. मृतक की पहचान नवीन नगर मोहल्ला निवासी सूरज कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: भीड़ में साली समझकर किसी और का पकड़ा हाथ, ग्रामीणों ने युवक की कर दी कुटाई
घर में बंद कर पीटता था :घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पति ने उसे घर में बंद कर बुरी तरह से पीटा था. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. इस दौरान उसका इलाज भी ससुराल वालों ने नहीं कराया. अंत में मायके वालों ने उसका इलाज कराया. चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने उसे घर ले जाने को कहा और आज उसकी मौत हो गई.