बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा : एक सप्ताह पूर्व विवाहिता का अपहरण, थानाध्यक्ष नहीं कर रहे मुकदमा दर्ज - दबंगों पर अपहरण का आरोप

जिले में बीते 22 अगस्त को एक विवाहित महिला का अपहरण कर लिया गया था. स्थानीय का कहना है कि महिला को गांव के ही दंबगों द्वारा अपहरण किया गया है. वहीं परिजन थाना में लिखित आवेदन देने गए तो थानाध्यक्ष मुकदना दर्ज करने से साफ मना कर दिए.

नवादा
नवादा

By

Published : Aug 29, 2020, 10:38 PM IST

नवादा: जिले में मेसकौर प्रखंड में पिछले 22 अगस्त को अपहरण की घटना समाने आई. परिजनों का कहना है कि उनकी विवाहित पुत्री का अपहरण गांव के ही दबंगों द्वारा कर लिया गया है. अपहृत महिला की एक आठ माह की पुत्री भी है.

दबंगों पर अपहरण का आरोप
विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर ले भगाने का आरोप गांव के ही दंबगों पर लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिली तो हम कोलकाता से आए. वहीं स्थानीय ने हमें यह जानकारी दी कि गांव के ही दंबगों द्वारा तुम्हारी बेटी को बहलाकर ले जाया गया है.

डेढ़ साल पूर्व हुई थी शादी
मायके वालों ने बताया कि कथित अपहृत महिला की शादी पूरे धूमधाम से विगत डेढ़ साल पूर्व हुई था. घर वालों के साथ शादी के समय से ही झगड़ा और झंझट होता रहता था. महिला रक्षाबंधन के दिन ससुराल से घर आयी थी. परिजनों का कहना है कि घर वालों से आए दिन झगड़ा होता रहा है जिसे लेकर पंचायत बैठाकर दुबारा ससुराल भेजे जाने का बात हो रहा था. उन्होंने बताया कि हमलोग कलकत्ता में रहते है, जब अपहरण की सूचना मिली तो हम सब वापस आए हैं.

थानाध्यक्ष नहीं कर रहे मुकदमा दर्ज
मेसकौर थाने के पास आपबीती सुना रहे लड़की के परिजनों ने बताया कि हमलोग जब घटना की लिखित सूचना मेसकौर थाना जाकर दे रहे हैं तो हमारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. उल्टा हमें डाटकर भगा दिया जाता है. वहीं बेटी को गायब हुए एक सप्ताह हो गया है जिसको लेकर हमलोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details