बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद जिले के मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग जरूरी चीजों के सामानों की खरीदारी के लिए बाजार का रूख करने लगे.

नवादा
नवादा

By

Published : May 4, 2021, 9:32 PM IST

नवादा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद जिले के मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग जरूरी चीजों के सामानों की खरीदारी के लिए बाजार का रूख करने लगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार को शहर के मुख्य बाजारों और हाट जाने वाली सड़क के दोनों ओर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. वहीं, कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन द्वारा माइकिंग किया गया. गौरतलब है कि जिले में फिलहाल 1500 एक्टिव केस हैं. वहीं, मार्च से 4 मई तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details