नवादा:19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति लोगों में जगरुकता फैलाने को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन होना है, लेकिन इससे पहले नवादा जिला प्रशासन जागरुकता फैलाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है. इसी को लेकर शिक्षा विभाग नवादा की ओर से गुरुवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
मानव श्रृंखला बनाने के लिया किया गया रिहर्सल
मैराथन दौड़ की शुरुआत जिलाधिकारी कौशल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. यह दौड़ पुलिस लाइन से निकलकर सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड, जेल रोड होते हुए हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंची. जहां जिलाधिकारी कौशल कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से टॉप टेन प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान मानव श्रृंखला बनाने का रिहर्सल भी किया गया.