नवादाः बिहार में सरस्वती पूजा (Basant Panchami 2022) के बाद अब मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के तिलक चौक गांव में मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion In Nawada) के दौरान दो ग्रूप के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों तरफ से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में सभी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे छात्र का 21 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मूर्ति ले जाने के दौरान गांव में रास्ता को लेकर ये विवाद उत्पन्न हुआ. उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. घटना में विजय चौहान की पत्नी रीना देवी, बेटा नवीन कुमार और बेटी नीतू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को चिंताजनक हालत में नवादा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने चारों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया.