नवादाःबिहार के नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur police station) के सनोखरा गांव में देर शाम एक पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर अपने ही पड़ोसियों को अधमरा कर दिया. इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल (four injured in attack with sharp weapon in Nawada) हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढे़ंःनवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी
आक्रोशित पड़ोसी ने हथियार से किया हमलाःदरअसल सनोखरा गांव में एक पड़ोसी की बकरियों ने दूसरे पड़ोसी के खेत में लगे गेंहू को खा गईं. ये देख पड़ोसी शंभू चौधरी और उनके परिवार वाले आक्रोशित हो गए. बकरी का गेंहू खाना उन्हों इतना नागवार गुजरा कि बकरी के मालिक यानी अपने पड़ोसी से बदला लेने उसके घर पहुंच गए और परिवार के कई सदस्यों पर वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना पुलिस से की है.