नवादा:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के मद्देनजर बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव में अपने-अपने दल की जीत सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटे सियासी चेहरे लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा नेता, भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के इंटर विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.
नवादा में मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार लड़ाई बिहार को आबाद और बर्बाद करने वालों के बीच है. उन्होंने कहा कि 'हाथी घूमे गांव-गांव, जेकर हाथी ओकरे नाम'. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनाइए और बिहार के विकास को आगे बढ़ाइए.