बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती आपराधिक घटनाओं से नाराज मांझी CM नीतीश पर भड़के, पूछा- कब काम करेगा आपका कानून? - बिहार विधान सभा चुनाव 2020

मांझी ने नीतीश सरकार को बेदर्द बताते हुए कहा कि ये लोग असहिष्णु हैं. यहां गरीब भूखे मर रहे हैं. जबकि सूबे में लूट-खसोट मची है. डकैतियां हो रही है. हर जगह मर्डर हो रहा है. लेकिन सीएम साहब कहते हैं सरकार अपना काम करेगी.

सीएम पर भड़के मांझी

By

Published : Jul 28, 2019, 10:38 AM IST

नवादा:बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. नवादा दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सुशासन सरकार को आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल बताया है. राज्य में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना भी की.

सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पहले हर जगह पीड़ित से मिलने जाते थे. लेकिन अब ऐसी घटनाएं हर रोज हो रही है. कितने पीड़ितों से मिलूं. ऐसी घटनाओं पर सरकार की तरफ से सिर्फ कार्रवाई का कोरा आश्वासन दिया जाता है.

सीएम पर पर सवालों की झड़ी लगाते मांझी

शायराना अंदाज में नीतीश पर कटाक्ष
सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या हजारों बच्चियों की आबरू लुटबा कर इनका कानून काम करेगा? शायराना अंदाज में मांझी ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'लिखा प्रदेश किस्मत में, वतन का हाल क्या होगा. जब बेदर्द मालिक हो, वहां फरियाद क्या होगा.'

इस सरकार में अपराध कम नहीं होगा- मांझी
मांझी ने नीतीश सरकार को बेदर्द बताते हुए कहा कि ये लोग असहिष्णु हैं. यहां गरीब भूखे मर रहे हैं. जबकि सूबे में लूट-खसोट मची है. डकैतियां हो रही है. हर जगह मर्डर हो रहा है. लेकिन सीएम साहब कहते हैं सरकार अपना काम करेगी. पूर्व सीएम ने इसके लिए बिहार की जनता को भी दोषी ठहराया. आज जनता अपराध से त्रस्त है, फिर भी चुनाव में वोट देकर सत्तापक्ष को जीता रही है. पूर्व सीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक यह सरकार रहेगी यहां अपराध कम नहीं होने वाला.

बढ़ते क्राइम पर नीतीश सरकार को घेरते पूर्व सीएम जातन राम मांझी

बिहार की जनता से मांझी ने की अपील
बिहार की जनता को आगाह करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि अब भी वक्त है संभल जाएं. आगामी विधानसभा में इस सरकार को उखाड़ फेंके. नई सरकार आने के बाद लूट-खसोट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आयेगी. इस सरकार के रहते अपराध पर लगाम लगाना मुश्किल है.

वज्रपात पीड़ित परिवार से की मुलाकात
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी काशीचक प्रखंड के धानपुर गांवनल महादलित बस्ती पहुंचे थे. जहां पिछले सप्ताह वज्रपात के कारण 7 बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गयी थी. मांझी ने परिजनों से मिल कर शोक प्रकट किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details