नालंदा: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद (Land Dispute In Nalanda) को लेकर भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार (Nephew Murder Uncle In Nalanda) दिया. सबुह दोनों के बीच हमेशा की तरह जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद भतीजा में अपने सहयोगी के साथ मिलकर चाचा को गोलियों से भून डाला. मृतक को पांच गोली (Man Shot To Dead In Nalanda) मारी गयी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ये मामला मानपुर थाना क्षेत्र के मकडदुआने गांव की है.
यह भी पढ़ें:Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
15 कट्टा जमीन को लेकर विवाद:जानकारी के अनुसार मृतक बधुन यादव पिता लालू यादव का अपने गोतिया से 15 कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी गोतिया में मृतक का भतीजा लगता था. जिसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. यह विवाद पिछले 15 सालों से दोनों के बीच चल रहा था. शुक्रवार सबुह एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद आरोपी भतीजा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर चाचा को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गया.