नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित पावर हाउस के पास मंगलवार की रात एक दुकानदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई. वहीं मृतक की एक नाबालिग पुत्री गायब है. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
नवादा: दुकानदार की गला रेतकर हत्या, नाबालिग बेटी लापता - नवादा
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
गला रेतकर की हत्या
वहीं आस-पास के लोगों ने बताया कि 56 वर्षीय शंकर सिंह अन्य दिनों की तरह पावर हाउस के गेट पर संचालित दुकान को मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे बंद कर अपने घर में सोने चला गया. जहां अपराधियों ने घर में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, उसकी पत्नी सुगंधी देवी को कमरे में ही बंद कर दिया. जिसके कारण वह घटना देख नहीं पाई.
जमीन विवाद की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक के सगे भाई सुरेंद्र सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है. इसकी जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं. जिले में पिछले एक महीने में कई घटनाएं हो चुकी है. पिछले दिनों हुए रजौली थाना क्षेत्र के विनोबानगर में ट्रिपल मर्डर और बाद में रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में डबल मर्डर के बाद इस घटना से लोग दहशत में हैं.