नवादा:जेसीबी से मनरेगा का काम कराने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) में इस शख्स के विरोध से नाराज एक दबंग ने उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या (Man Murder In Nawada) कर दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में जेसीबी मशीन से मनरेगा का काम चल रहा था. जिसका विरोध करने पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विजेंद्र यादव बताया गया है. जानकारी के अनुसार सीतो यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव गांव में ही जेसीबी मशीन से मनरेगा का काम करा रहा था. जिसका मृतक के भाई वीरेंद्र कुमार ने जेसीबी के बजाय मजदूर से काम नहीं कराने की बात कही.
यह बात रामप्रवेश को नागवार लगी और वो वीरेंद्र के साथ मारपीट करने लगा. यह देखकर वीरेंद्र का भाई विजेंद्र यादव बीच-बचाव करने आया. तभी रामप्रवेश ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.