बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सनकी पति ने पहले बीवी को मारा, फिर गला दबाकर 3 माह के बेटे की ले ली जान - husband kills wife in nawada

नवादा जिले में एक सनकी पति ने मामूली विवाद को लेकर पत्नी और नवजात बच्चे की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सनकी पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर की हत्या , मन नहीं भरा तो तीन माह नवजात बेटे को भी नहीं छोड़ा
सनकी पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर की हत्या , मन नहीं भरा तो तीन माह नवजात बेटे को भी नहीं छोड़ा

By

Published : Nov 8, 2021, 3:51 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में ( Crime In Nawada ) एक सनकी पति ने दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा पंचायत की पन्छेका गांव में छोटे चौहान के दामाद ने अपनी पत्नी और नवजात बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी. घटना बीते रात रविवार की है. सोमवार की अहले सुबह में लोगों को जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर गांवों वालों की भीड़ जमा हो गई.

इसे भी पढ़ें : बाजार से लौटते समय अधेड़ की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पन्छेका गांव निवासी छोटेलाल चौहान की 20 वर्षीय बेटी पूनम देवी एवं उसका 3 माह का नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. हालांकि, हत्या के बाद आरोपी पति ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिाया. आरोपी बलिराम चौहान नालंदा जिले के परबलपुर थाना के फतेहपुर गांव का रहने वाला है.

देखें वीडियो

'मेरे दामाद ने मेरी बेटी और नाती की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी है. सुबह 4 बजे जब मैंने घर का दरवाजा खोला तो मुझे इसकी जानकारी मिली है. जिसके बाद मैं हैरान हो गया. जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.':- छोटे चौहान, पिता

स्थानीय लोगों के मुताबिक कि डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी और हंसी खुशी दोनों ने अपने मर्जी से विवाह किया था. दोनों एक दूसरे से प्यार मोहब्बत करते थे. लेकिन रविवार के अचानक सनकी पति ने ससुराल में अपने मासूम बच्चे व पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद हम लोगों ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला पारिवारिक विवाद का है. गुस्से में आकर पति ने पत्नी व बच्चा की गला दबाकर हत्या की है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से

ABOUT THE AUTHOR

...view details