नवादा:बिहार के नवादा में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद (man body recovered from the well) किया गया है. शव की पहचान नवादा के नारोमुरार महादलित टोला गणेश नगर निवासी बौधु रविदास के रूप में की है. पिछले दो दिनों से घर से लापता था. पुलिस कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद मामले की छानबीन में पुलिस लग गई.
ये भी पढ़ें :Nawada Crime News: नवादा में बारात में आए युवक की हत्या, खेत से संदिग्ध हालत में शव बरामद
दो दिनों से लापता था:कुटरी पंचायत के मुखिया अभिनव आनन्द उर्फ लल्लु मुखिया के साथ स्थानीय थाना पहुंचे मृतक के स्वजन से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पिछले दो दिनों से घर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं अता पता नहीं चल रहा था. इसी बीच खोजबीन करने के दौरान बघार के एक कुआं में शव होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. जहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर थाना लेकर आये.
"दो दिनों से लापता एक व्यक्ति का कुएं से शव मिला है. पुलिस कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान कर ली गई है. वह चिमनी भट्ठा पर कार्य करता था."-आशीष कुमार मिश्रा,थानाध्यक्ष
मौत को दुर्घटना मान रही पुलिस:घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभावना है कि अधेड़ कुआं में गिर गया होगा. जहां से निकल पाने में वह विफल रहने के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस भी अधेड़ की मौत को दुर्घटना मान रही है. मृतक के स्वजन द्वारा प्राथमिकी कराने की प्रक्रिया की जा रही है. घर के कमाउ सदस्य के आकस्मिक मौत से पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बनाहो रहा है. मृतक कहीं चिमनी भट्ठा पर कार्य करता था. मजदूरी मिलने के बाद घर आकर घूमने निकला और दो दिनों बाद कुंए से शव बरामद किया गया.