नवादा: बिहार केनवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बड़ी घटना (Nawada Crime News) हुई है. मंगलवार दोपहर कोनन्दपुर पंचायत की उप मुखिया शीला देवी के पति विपिन कुमार उर्फ टीपी की पीट पीटकर हत्या (Murder In Nawada) कर दी गयी. पंचायत के बढ़ौना गांव में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि विपिन पकरीबरावां बाजार से अपने गांव बढ़ौना लौट रहे थे. गांव के पास ही पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें:नालंदा में जन्म देने वाली मां को ही कलयुगी बेटे ने मार डाला, संपति लालच में बना वहशी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:पकरीबरावां एसडीओपी मुकेश कुमार साहा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि हत्या हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल मौके पर पहुंचे थे. मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव में मृतक ने वर्तमान मुखिया रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन के पक्ष में काम किया था. चुनाव में मिली हार से खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.