बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में चुनावी रंजिश को लेकर उप मुखिया के पति की पीट पीटकर हत्या - नवादा में उपमुखिया के पति की हत्या

नवादा में उप मुखिया के पति की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. जिसमें इलाके में तनाव का मौहाल है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में उपमुखिया के पति की हत्या
नवादा में उपमुखिया के पति की हत्या

By

Published : Aug 23, 2022, 9:57 PM IST

नवादा: बिहार केनवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बड़ी घटना (Nawada Crime News) हुई है. मंगलवार दोपहर कोनन्दपुर पंचायत की उप मुखिया शीला देवी के पति विपिन कुमार उर्फ टीपी की पीट पीटकर हत्या (Murder In Nawada) कर दी गयी. पंचायत के बढ़ौना गांव में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि विपिन पकरीबरावां बाजार से अपने गांव बढ़ौना लौट रहे थे. गांव के पास ही पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें:नालंदा में जन्म देने वाली मां को ही कलयुगी बेटे ने मार डाला, संपति लालच में बना वहशी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:पकरीबरावां एसडीओपी मुकेश कुमार साहा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि हत्या हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल मौके पर पहुंचे थे. मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पंचायत चुनाव में मृतक ने वर्तमान मुखिया रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ गोल्डन के पक्ष में काम किया था. चुनाव में मिली हार से खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:वैशाली पुलिस ने नहीं दिया शिकायत पर ध्यान, बारात में डांस के बहाने किशोर को मार डाला

पीट-पीटकर गंभीर रूप से किया घायल:जानकारी के मुताबिक विपिन पकरीबरावां बाजार से अपने गांव बढ़ौना लौट रहे थे. गांव के पास ही पूर्व से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें पीट- पीटकर अधमरा कर दिया गया. खून से लथपथ विपिन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी पावापुरी के पास मौत हो गयी. मौत होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया.



"पकरीबरावां थाना क्षेत्र में हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. जल्द ही वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"-मुकेश कुमार साहा, एसडीओपी, पकरीबरावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details